भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दस्ताने / गुल मकई / हेमन्त देवलेकर
Kavita Kosh से
मैं गरम कपड़ों के बाज़ार में था
मन हुआ
कि स्त्री के लिए
हाथ के ऊनी दस्ताने ले लूँ
पर ध्यान आया
कि दस्ताने पहनने की फुर्सत
उसे है कहाँ
गृहस्थी के अथाह जल में
डूबे उसके हाथ
हर वक़्त गीले रहते हैं
तो क्या गरम दस्ताने
स्त्री के हाथों के लिए बने ही नहीं...?
" ये सवाल हमसे क्यों पूछते हो..."
तमाम गर्म कपड़े
ये कहते, मुझ पर ही गर्म हो रहे थे