Last modified on 4 जून 2008, at 10:49

दस दिशाएँ / गगन गिल

दस दिशाएँ हैं

तुम्हारी


दस

देवताओं की


दस

तुम्हारी अनुपस्थिति की


दस
उसके शोक की


दस विरह की