भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दहशत / रेणु हुसैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।


फूल खिल रहा था
बहुत धूप में भी
फूल खिला रहा
बहुत बारिश में भी
फूल नहीं टूटा
तेज़ हवाओं से भी

एक दिन बारुद जैसी
एक गंध फैली
उसकी जड़ों में पानी जैसा
खून बंट गया

फूल शरमा गया
फूल मुरझा गया
पंखुड़ी-दर-पंखुड़ी बिखर गया