भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दाढ़ी / सूर्यकुमार पांडेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उनकी दाढ़ी उजली-उजली
इनकी दाढ़ी है काली,
जिसकी दाढ़ी में तिनका हो
वह दाढ़ी चोरों वाली।
यह दाढ़ी है मुल्ला जी की
यह दाढ़ी है क़ाज़ी की,
दाढ़ी सन्त विनोबा की यह
यह दाढ़ी नेता जी की।
दाढ़ी अब्राहम लिंकन की
यह दाढ़ी है लेनिन की,
दाढ़ी यह कवि गुरु रवीन्द्र की
विश्व-ख्याति फैली जिनकी।
यह सन्ता सिंह की दाढ़ी है
यह दाढ़ी है बाग़ी की,
साधु और सन्तों की दाढ़ी
यह दाढ़ी बैरागी की।
तरह-तरह की दाढ़ी वाले
बालों की ढेरी दाढ़ी,
यह बकरे की दाढ़ी देखो
बच्चो, यह मेरी दाढ़ी।