भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दादी क्यों डरती है ? / देवनीत / जगजीत सिद्धू

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माँ की भरी जवानी
बिना आसमान,

दादी देखती है,
डर जाती है,

रसोई के अन्दर जाकर दोनों हाथो में,
नमक लगाती है,

माँ के काले बालो को,
हाथो से सहलाती है,

अब
दादी को सिर्फ़ ,
नमक पर,
विश्वास रह गया है ...

मूल पंजाबी भाषा से अनुवाद : जगजीत सिद्धू