भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दानव औ भगवान मिलेगा / राहुल शिवाय
Kavita Kosh से
मानव के अंदर ही तुमको
दानव औ भगवान मिलेगा |
यहीं स्वर्ग है,
यहीं नर्क है,
कर्म-फलों से मिलने वाला
यहीं मान, अपमान मिलेगा
मानव के अंदर ही तुमको
दानव औ भगवान मिलेगा
पल में दुख है,
पल में सुख है,
समय-समय पर यहीं उपजता
तुम्हें पीर-अभिमान मिलेगा
मानव के अंदर ही तुमको
दानव औ भगवान मिलेगा
खुद को देखो,
मन को परखो,
तभी किसी की गहराई का
तुमको भी अनुमान मिलेगा
मानव के अंदर ही तुमको
दानव औ भगवान मिलेगा
रचनाकाल-08 अप्रैल 2007