Last modified on 9 अगस्त 2021, at 22:54

दास बाबू की सास / हरजीत सिंह 'तुकतुक'

दास बाबू के ससुराल में एक चीज़ थी ख़ास।
यानि की उनकी सास।

जब उनकी नई नई शादी हुई।
तो उन्हें समझ नहीं आ रहा था।
कि उनकी सास,
क्यों उनपे एक्स्ट्रा प्यार दिखाती है।

सो दास बाबू ने पूछा,
सासू माँ, आप क्यों मुझ पे इतना प्यार लुटाती हैं।
क्यों बार बार मुझे, मेरा सोना, मेरा सोना बुलाती हैं।

वो बोलीं,
बेटा, क्योंकि तू मेरा सोना है, मलाई का दोना है।
ऐक्चूअली, तू मेरी बेटी का नया खिलौना है।