भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिखना / लोग ही चुनेंगे रंग
Kavita Kosh से
आप कहाँ ज़्यादा दिखते हैं?
अगर कोई कमरे के अन्दर आपको खाता हुआ देख ले तो?
बाहर खाता हुआ दिखने और अन्दर खाता हुआ दिखने में
कहाँ ज्यादा दिखते हैं आप?
कोई सूखी रोटी खाता हुआ ज़्यादा दिखता है
जॉर्ज बुश न जाने क्या खाता है
बहुत सारे लोगों को वह जब दिखता है
इन्सान खाते हुए दिखता है
आदम दिखता है हर किसी को सेव खाता हुआ
वैसे आदम किस को दिखता है !
देखने की कला पर प्रयाग शुक्ल की एक किताब है
मुझे कहना है दिखने के बारे में
यही कि सबसे ज्यादा आप दिखते हैं
जब आप सबसे कम दिख रहे हों.