भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिखला देते एक बार / पढ़ीस

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिखला देते एक बार वह
मेरे मुख की अमर छटा जब,
हो विभोर छाती में कसकर,
मैंने चूमा कैसा ?
फिर लाऊँ ? कैसे पाऊँ ?
वह मुसकान खो गयी कब की,
चूँमू? लो चूँमूगी रो-रो,
हँसू ! हंसी थी उस दिन जैसा ?

शब्दार्थ
<references/>