Last modified on 1 अगस्त 2011, at 19:28

दिखावा जी हुजूरी और रियाकारी नहीं आती / आदिल रशीद

दिखावा जी हुजूरी और रियाकारी <ref> अदाकारी</ref> नहीं आती
हमारे पास भूले से ये बीमारी नहीं आती
जो बस्ती पर ये गिद्ध मडला रहे हैं बात तो कुछ है
कभी बे मसलिहत <ref>बिना लालच,बिना मतलब </ref> इमदाद<ref> मदद </ref> सरकारी नहीं आती
पसीने कि कमाई में नमक रोटी ही आएगी
मियां अब इतने पैसों में तो तरकारी <ref> मदद </ref>नहीं आती

शब्दार्थ
<references/>