भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिख रहे बाहर से तो हम-तुम जुड़े-जुड़े / सांवर दइया
Kavita Kosh से
दिख रहे बाहर से तो हम-तुम जुड़े-जुड़े।
लेकिन भीतर से है बहुत उखड़े-उखड़े।
नापने को नप लेते हम भी आकाश,
पंख खोलते ही मौसम ने थप्पड़ जड़े।
इंतजार की भी तो एक हद होती है,
राखियाने लगे हैं अंगारे पड़े-पड़े।
कब समझी हमने तीसरे की चालकी,
हम तो उम्र भर आपस में ही मरे-लड़े।
सुना है- आज भी गंगा में तो पानी,
प्यासे होंठ लिए उधर तुम, इधर हम खड़े।