Last modified on 9 जनवरी 2011, at 10:00

दिनकर की किरनों से मारी / केदारनाथ अग्रवाल

दिनकर की किरनों से मारी
एक नदी पत्थर के ऊपर तड़प रही है
जैसे घन से छूटी बिजली
नीलम नभ में तड़प रही है

रचनाकाल: १६-०७-१९६१