भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिनरात / अनुभूति गुप्ता
Kavita Kosh से
आओ बैठोः
क्षण भर समीप मेरे।
चलो
मिल जुलकर हल कर लेते हैं,
उलझे हुए से ये संवाद अपने।
जाँच लेते हैं,
घटते-बढ़ते हुए से
दिन-रात अपने।
खोज लेते हैं,
तरीका कोई अनोखा
कल्पनाओं की खदानों से।
ले आते हैं खींचकर,
पुरानी पड़ी हिचकियाँ
नम सिसकियाँ
खंडहर पड़े मकानों से।