Last modified on 22 जून 2017, at 15:10

दिन आता है, आकर गुजर जाता है / शिवशंकर मिश्र

दिन आता है, आकर गुजर जाता है
सिन चढ़ता है, चढ़कर उतर जाता है
हाल ले-देकर इतना ही है मुख्तसर
आदमी पैदा होता है, मर जाता है