Last modified on 22 मई 2018, at 12:21

दिन और रात / बालकृष्ण गर्ग

बीते दिन तो आए रात,
रात ढले, हो जाय प्रभात।
करते हैं सब दिन में काम,
और, रात मीन बस आराम।
[रचना : 15 मई 1996]