Last modified on 18 जुलाई 2018, at 15:46

दिन का मन भर आया /राम शरण शर्मा 'मुंशी'

साँझ हुई
राजगीर ने
तसला हटाया

बाबू ने
कोट का
बटन लगाया

दिन का
मन भर आया
दुबक चला साया

दुनिया
जैसे बाँझ हुई
साँझ हुई !