भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिन ज़िन्दगी के यों भी गुज़र जायँ तो अच्छा! / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


दिन ज़िन्दगी के यों भी गुज़र जायँ तो अच्छा
हम इस ख़ुशी के दौर में मर जायँ तो अच्छा

यों तो न रुक सकी कभी कूची तेरी, रँगसाज़!
फिर भी कभी ये हाथ ठहर जायँ तो अच्छा

मजमा उठा-उठा है, झुकी आ रही है शाम
मेले से हम अब लौटके घर जायँ तो अच्छा

चरणों में बिछी उनके पँखुरियाँ गुलाब की
कुछ आख़िरी घड़ी में सँवर जायँ तो अच्छा