भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिन नहीं फिरते / रामकुमार कृषक
Kavita Kosh से
फिर रहे हम ही
दिनों में,
दिन नहीं फिरते
दिन...
कि जिनके पाँयताने और
सिरहाने/ अंधेरा है
कि जिनका रात से
सम्बन्ध गहरा है
घिर रहे हम ही
दिनों में
दिन नहीं घिरते
दिन...
कि जिनका बाप पुजता रोज़
सिर चढ़कर हमारे ही
कि हम होंगे खड़े
ख़ुद के सहारे ही
गिर रहे हम ही
दिनों में
दिन नहीं गिरते ।
(रचनाकाल : 11.02.1978)