भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिन हैं मनुहारों के / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
रानी की पालकी सलोनी है
शोर हैं कहारों के
दिन हैं मनुहारों के
अँबुआ के नीचे हैं
धूप-छाँव के नाज़ुक हिस्से
तुरही दोहराती है
कटे हुए बरगद के किस्से
बस्ती के आसपास जलसे हैं
रोज़ इश्तिहारों के
दिन हैं मनुहारों के
पलटन है पहरे पर
सूरज की खोज-खबर ज़ारी है
उखड़े पिछले पड़ाव
अगले की पूरी तैयारी है
झंडे हैं लगे हुए खेतों पर
नकली व्यवहारों के
दिन हैं मनुहारों के