भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिया खुद से बुझा देना / मोहसिन नक़वी
Kavita Kosh से
दिया खुद से बुझा देना
हवा को और क्या देना ?
सितारे नोचने वालो
फलक को आसरा देना
कभी इस तौर से हँसना
के दुनिया को रुला देना
कभी इस रंग से रोना
के खुद पर मुस्करा देना
मैं तेरी दस्तरस चाहूँ
मुझे ऐसी दुआ देना
मैं तेरा बरमला मुजरिम
मुझे खुल कर सजा देना
मैं तेरा मुनफ़रिद साथी
मुझे हट कर सजा देना
मेरा सर सब से ऊँचा है
मुझे मकतल नया देना
मुझे अच्छा लगा "मोहसिन "
उसे पा कर गँवा देना