भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिया / फुलवारी / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अम्मा दिया दिला दो ना।
आँगन बीच जला दो ना॥
घर में बड़ा अंधेरा है।
बिजली ने मुँह फेरा है॥
हम बच्चे हैं डरे हुए।
अँधियारे में खड़े हुए॥
अब रोशनी दिखा दो ना।
अम्मा दिया जला दो ना॥