भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिये का हाल / प्रदीप शुक्ल
Kavita Kosh से
दिये के पास
चल कर
पूछिये तो हाल कैसा है
रुई में
कुछ नमी है
आँसुओं को साथ लाई है
हुई कितने किसानों की
वहाँ जग से विदाई है
धुआँ
जलते हुए
गोविन्द की बस खाल जैसा है
परी भर तेल
जो उसमे पड़ा है
बहुत है कड़वा
उसे जिसने उगाया
पास उसके फूस का मड़वा
जिसे
बारिश का डर
हर साल पिछले साल जैसा है
दिये में कुछ
पसीने की महक
अब तलक है बाक़ी
किसी जुम्मन की मेहनत
इस शहर ने भला कब आँकी
सुनोगे
क्या कथा,
जुम्मन भी बस कंगाल जैसा है
इन्ही
गोविन्द, जुम्मन ने
उजाले ये बिखेरे हैं
मगर सारे दियों की तली में
बैठे अँधेरे हैं
कि जैसे
मछलियों का हाल
सूखे ताल जैसा है
दिये के पास
चल कर
पूछिये तो हाल कैसा है