भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिलरुबा, दिलदार, दिलआरा न था / ज़ाहिद अबरोल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज



दिलरूबा, दिलदार, दिलआरा न था
शहर में कोई तिरे जैसा न था

नाख़ुदाई का वो रूत्बः ले गया
उम्र भर पानी में जो उतरा न था

‘कृष्ण’ ने कंकर बहुत फंेके मगर
अब के ‘राधा’ का घड़ा कच्चा न था

ख़त्म कर बैठा है ख़ुद को भीड़ में
जब तलक तन्हा था वो मरता न था

अक्स ज़ाहिर था मगर था इक सराब
नक़्श धुंधला था मगर मिटता न था

मैं जिया हूं उस समुन्दर की तरह
जिस की क़िस्मत में कोई दरिया न था

गर्द-आलूद आंख थी ‘’ज़ाहिद” मिरी
वरना आईनः तो वो मैला न था

शब्दार्थ
<references/>