भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिले बेताब को जुल्फ़ों में उलझाया न / तारा सिंह
Kavita Kosh से
दिले बेताब को जुल्फ़ों में उलझाया न करो
यूँ इश्क की आग को सुलगाया न करो
आता नहीं पलट के जमाना शबाब का, जोशे-
इश्क में वादा-ए-मर्द को आजमाया न करो
खुद अपना फ़ैसला, कभी-कभी घातक है होता
तुम राह में दोपट्टे को सीने से सरकाया न करो
लहर उठने के पहले सौंप दो सफ़ीना-ए-हयात
मेरे हाथों में, तुम दिल पे अब्रे-गम लाया न करो
हाले दिल बेताब जो कहा जाये तो हमसे कहो
किसी गैर से राजे-दिल बताया न करो