Last modified on 22 जून 2008, at 18:42

दिलों की उलझनों से फ़ैसलों तक / द्विजेन्द्र 'द्विज'

दिलों की उलझनों से फ़ैसलों तक

सफ़र कितना कड़ा है मंज़िलों तक


यही पहुंचाएगा भी मंज़िलों तक

सफ़र पहुँचा हमारा हौसलों तक


ये अम्नो—चैन की डफली ही उनकी

हमें लाती रही कोलाहलों तक


दरख़्तों ने ही पी ली धूप सारी

नहीं आई ज़मीं पर कोंपलों तक


हम उनकी फ़िक़्र में शामिल नहीं हैं

वो हैं महदूद ज़ाती मसअलों तक


ज़माने के चलन में शाइरी भी

सिमट कर रह गई अब चुटकलों तक


यहाँ जब और भी ख़तरे बहुत थे

‘द्विज’! आता कौन फिर इन साहिलों तक