भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल्ली में गांव / रमेश नीलकमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं अपने गांव से दूर आ गया हूँ

अपनों से और भी दूर

पर उस नदी को भूल नहीं पाया

जो बहती है

मेरे गांव के किनारे-किनारे

नदी किसी की दुश्मन नहीं होती

जब भी आओ देर-सबेर

उसके किनारे

वह लोटा भर पानी

हाथ-मुंह धोने के लिए

और गिलास भर पीने के लिए

देती है और पूछने लगती है

हालचाल

कि कहो

कैसे बिताए दिल्ली में

इतने साल?

दिल्ली में

अपने गांव की नदी की याद

बहुत आती है

याद आते हैं अपने लोग भी

उनकी उदास मुसकुराहटें

उगल देती हैं गांव का

सारा कच्चा-चिट्ठा

और मैं टूट-टूट जाता हूं दिल्ली में।