भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल्ली मैट्रो एक / रजनी अनुरागी
Kavita Kosh से
एक
मैट्रो के सफ़र में आनन्द तो बहुत आता है
पर इस भीड़ से जी घबराता है
उसमें चढ़ते ही भर जाता है मेरे भीतर एक भय
साँस रुक-सी जाती है
दम घुट-सा जाता है
बचा-कुचा दम कश्मीरी गेट के
अंडर ग्राऊंड स्टेशन पर निकल जाता है
न जाने मच कब भगदड़ या फिर
क्या हो अगर खंबे ही दरक जाएं
क्योंकि भ्रष्टाचार हमारी राष्ट्रीय पहचान है
भ्रष्टतम देशों की सूची में हमारा देश महान है
और आजकल आतंकवादियों का भी
तो कोई ठिकाना नहीं है
वो कहीं भी और कभी भी हो सकते हैं प्रकट
वैसे भी हमारी सरकार चाहती है कि वे कुछ करें
जिससे जनता का ध्यान मंहगाई, भ्रष्टाचार से हटे
और विदेशी हाथ पर डटे