भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल का जख्म / कृष्णभूषण बल / सुमन पोखरेल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किस हवा ने उड़ाया इस तरह
कि सूखे पत्तों की तरह पानी पर तैर रहा हूँ।
जल्दबाज़ी के किस सैलाब ने बहा डाला इस तरह
कि अपनों को देखते हुए बह रहा हूँ।

छोटी-सी लहर भी बहा सकती है मुझे
कोई जाल चाहिए ही नहीं!
जो भी लगा सकेगा गर्दन पर कांटे मुझे
जाल चाहिए ही नहीं!
फिर भी साजिशों के काले हाथ
गर्दन मरोड़ने के लिए तैनात किए हुए हैं
फिर भी उन सभी का पहाड़ बना के सुरंग खोदने के लिए
कुछ नजरें उठी हुई हैं।

किस वसंत पे पतझड़ बुलाकर
मुरझाए होंगे वे मेरे निर्दोष फूल
किस राह को भूल कर
चले होंगे वे मेरी उदास नजरें!

जाने, और कितने दिन परदेश में जीना होगा इस तरह
पहाड़ से गिरा हुआ पत्थर ही होने पर भी
कहीं रुकने की कोई जगह होती शायद।

दिल ही तो है इंसान का,
नाजुक है
इसे अब कहाँ ले जाकर रखना होगा?