भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल का जिस शख़्स के पता पाया / आरज़ू लखनवी
Kavita Kosh से
दिल का जिस शख़्स के पता पाया।
उसको आफ़त में मुब्तला पाया॥
नफ़ा अपना हो कुच तो दो नुक़सान।
मुझको दुनिया से खो के क्या पाया॥
बेकसी में भी गुज़र ही जाएगी।
दिल को मैं और दिल मुझे समझा गया॥
