भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल का ही ज़ख़्म हरा है अब तक / तुम्हारे लिए, बस / मधुप मोहता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल का ही ज़ख़्म हरा है अब तक
ये भरेगा न भरा है अब तक,

जिसको बरसों सहेजकर रक्खा
ख़्वाब आँखों में छुपा है अब तक,

हादसा ऐसा मेरे साथ हुआ
हर कोई शख़्स डरा है अब तक,

कल बदल जाए कह नहीं सकता
आदमी वो तो खरा है अब तक,

साधु-संतों के करम से यारों
पाक अपनी ये धरा है अब तक।