भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल कि है तिशनगी से तरसा है / परमानन्द शर्मा 'शरर'
Kavita Kosh से
दिल कि है तिश्नगी से तरसा है
यूँ तो कहने को अब्र बरसा है
वाय दीवानगी जो तूने दी
अब तो वीराना लगता घर-सा है
तेरे दर पर झुकी है जब से जबीं
मुझको हर दर तेरा ही दर सा है
दिल में आता है कह दूँ जी की बात
तू न माना तो एक डर-सा है
मान न मान बेरुख़ी में तेरी
कहीं ग़ैरों का कुछ असर-सा है
अल्लाताला का अशरफ़ुल्मख़लूक
आदमी अब भी जानवर-सा है
दिले-पामाल की न पूछ ‘शरर’
एक उजड़ा हुआ नगर-सा है