भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल की दहलीज़ पे टकटकी रह गई / सूरज राय 'सूरज'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल की दहलीज़ पर टकटकी रह गई.
आँख जैसे खुली थी थमी रह गई॥

बन्दिशों में ज़माने की वह बन्ध गया
बांह मेरी उसे ताकती रह गई॥

वो गया लब मेरे कांपते रह गए
लाश मिट्टी में कोई दबी रह गई॥

साथ बीवी के बेटा शहर चल दिया
माँ नज़र से सड़क नापती रह गई॥

जिस्म जलता न जलता कोई ग़म न था
याद लेकिन कोई अधजली रह गई॥

साफ़ इतना किया आईने घिस गए
धूल चेहरे पर लेकिन जमी रह गई॥

ज़लज़ले से शह्र तो उबर जाएगा
ज़हनो-दिल में मगर थरथरी रह गई॥

कृष्ण ने ये सुदामा को भेजी ख़बर
अब किताबों में ही दोस्ती रह गई॥

आज कविताओं को खा रहे चुटकुले
पोंछने को मुंह अब शायरी रह गई॥

न सवेरा हुआ न ही "सूरज" उगा
बर्फ़ तारीकियों की जमी रह गई॥