भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल की लपलपाती जीभ / हेमन्त शेष
Kavita Kosh से
दिल की लपलपाती जीभ
और खोल कर बैठा रहता हूँ दिमाग़ का मुंह
कि आए कोई अनूठा विचार और
एक मांसाहारी पौधे की तरह उसे लपक लूँ
भाषाशास्त्रियों को सहानुभूति हो सकती है विचार के प्रारब्ध से
कि उसके भाषा में व्यक्त होने का मायना है -
अर्थ की नब्ज़ का
बस वहीं तक धड़कना