भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल के अरमान दिल को छोड़ गए / अख़्तर अंसारी
Kavita Kosh से
दिल के अरमान दिल को छोड़ गए
आह मुँह इस जहाँ से मोड़ गए
वो उमंगें नहीं तबीअत में
क्या कहें जी को सदमे तोड़ गए
बाद-ए-बास के मुसलसल दौर
साग़र-ए-आरज़ू फोड़ गए
मिट गए वो नज़्ज़ारा-हा-ए-जमील
लेकिन आँखों में अक्स छोड़ गए
हम थे इशरत की गहरी नींदें थीं
आए आलाम और झिंझोड़ गए