भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल को अब ख़्वार ही किया जाए / तुम्हारे लिए, बस / मधुप मोहता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

{{KKCatGhazal}

दिल को अब ख़्वार ही किया जाए
आइए प्यार ही किया जाए,

बात बनती नहीं है चुप रहकर,
उनसे इज़हार ही किया जाए,

वो भी आ जाएँगे अयादत को
ख़ुद को बीमार ही किया जाए,

इश्क़ होता है इक समुंदर-सा
तैरकर पार ही किया जाए।