भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल को गर मरतबा हो दरपन का / वली दक्कनी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल को गर मरतबा हो दरपन का
मुफ़्त है देखना सिरीजन का

जामा ज़ेबाँ कूँ क्‍यूँ तजूँ कि मुझे
घेर रखता है दूर दामन का

ऐ ज़बाँ कर मदद कि आज सनम
मुंतजिऱ है बयान-ए-रौशन का

आईना तुझसे होके हमज़ानू
ग़ैरत अफ़्ज़ा हुआ है गुलशन का

अम्‍न में तुझ निगह सूँ हैं बेदार
ख़ौफ़ नईं मुफ्लि़सों को रहज़न का

दिल-ए-सदपारा तुझ पलक सूँ है बंद
खि़र्का़ दोज़ी है काम सोज़न का

तुझ निगह सूँ ब शक्‍ल शान-ए-असल
दिल हुआ घर हज़ार रोज़न का

टुक 'वली' की तरफ़ निगाह करो
सुबह सूँ मुंतजिऱ है दर्शन का