दिल को तो कहीं और लगाए हुए थे लोग
पर आँख आप ही से मिलाए हुए थे लोग
अपना सुराग मिल नहीं पाया तमाम उम्र
चिंतन पर इस कदर भी तो छाए हुए थे लोग
जब भी हमारी नाव भंवर में उलझ गई
तब अलविदा में हाथ उठाए हुए थे लोग
आदाब जब मिला तो सभी दाद बन गई 
जो उंगलियाँ हमीं पे उठाए हुए थे लोग
आदाब जब मिला तो सभी दाद बन गई
जो उंगलियाँ हमीं पे उठाए हुए थे लोग
दिन-रात के हिसाब में टूटे तो थे मगर
अपनी कता में प्रेम चलाए हुए थे लोग
मोटा पाठ