भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल ख़ुश है, आज उनसे मुलाक़ात हो गई / साहिर लुधियानवी
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
दिल ख़ुश है, आज उनसे मुलाक़ात हो गई
गो दूर ही से बात हुई, बात हो गई
दिल ख़ुश है...
उनसे हमारा कोई त'आल्लुक़ तो बन गया
बिगड़े भी वो अगर, तो बड़ी बात हो गई
दिल ख़ुश है...
धड़कन बढ़ी तो सांस की ख़ुशबू बिखर गई
आँचल उड़ा तो रंग की बरसात हो गई
दिल ख़ुश है...
जी चाहता है मान ही लें अब ख़ुदा को हम
जिसका यक़ीं न था, वो करामात हो गई
दिल ख़ुश है...