भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल दिया दुश्मन दिया सहरा दिया दरिया दिया / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
दिल दिया दुश्मन दिया सहरा दिया दरिया दिया ।
ज़िन्दगी का शुक्रिया उसने मुझे क्या क्या दिया ।।
एक-दो की बात हो तो तुझसे शिकवा भी करूँ
ज़िन्दगी तूने मुझे हर गाम पे धोका दिया ।
शेर कहने के सलीक़े की मुझे परवा कहाँ
शायरी ने दर्द की तकसीम का ज़रिया दिया ।
ज़िन्दगी की कजअदाई का नज़ारा देखिए
ग़म दिया वो भी कभी पूरा कभी आधा दिया ।
ये भी है उसकी करीमी ये भी उसका लुत्फ़ है
ज़िन्दगी ने हँसके मेरे ज़ख़्म को सहला दिया ।
दो घडी की ज़िन्दगी थी खेल ये चलता रहा
यास लाई घेरकर उम्मीद ने भटका दिया ।।
सोज़ अब न तल्खी न पछतावे की परछाई कोई
सोचता हूं ज़िन्दगी ने जो दिया अच्छा दिया ।
20-9-2015