भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल धड़कता है कि तू यार है सौदाई / 'फ़ुगां'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल धड़कता है कि तू यार है सौदाई का
तेरे मजनूँ को कहाँ पास है रुसवाई का

बर्ग-ए-गुल से भी कम अब कोह-ए-ग़म उस ने जाना
ये भरोसा तो न था दिल की तवानाई का

कीजिए चाक गिरेबाँ को बहार आई है
ज़िक्र बे-लुत्फ़ है याँ सब्र ओ शकेबाई का

सर्व साबित-क़दम इस वास्ते गुलशन में रहा
नहीं देखा कभी जलवा तेरी रानाई का

ज़ोर मंज़ूर-ए-नज़र तो तू ‘फ़ुग़ाँ’ रखता है
मैं तो बंदा हूँ तेरी चश्म की बीनाई का