भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल न माने कभी तो क्या कीजे / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
दिल न माने कभी तो क्या कीजे
दिल करे दिल्लगी तो क्या कीजे
थे मेरे आस-पास सारे ग़म
रश्क करती खुशी तो क्या कीजे
अपनी परछाईं से वो ख़ाइफ था
ना-समझ हो कोई तो क्या कीजे
इन्तहा दर्द की न रास आई
वो करे ख़ुदकुशी तो क्या कीजे
खुशबयाँ किस कदर हूँ मैं अब भी
ये है ख़ुशकस्मती तो क्या कीजे
ग़मे-दुनिया की तर्जुमाँ ‘देवी’
है मेरी शाइरी तो क्या कीजे