भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल पे रुकते हैं तीर क़ातिल के / प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान'
Kavita Kosh से
दिल पे रुकते हैं तीर क़ातिल के
फूट पड़ते हैं आबले दिल के
तौर बदले हुए हैं क़ातिल के
आज पुर्ज़े उड़ेंगे इस दिल के
हैफ़ तक़दीर उस सफीने की
डूब जाये तो पास साहिल के
रोज़ मिलते हैं दिल को ज़ख़्मे-नौ
रोज़ सीते हैं चाक हम दिल के
क्या करे कोई जख़्मे-दिल का इलाज
और होता है चाक ये सील के
लुट गया कारवां महब्बत का
मिट गये हैं निशान मंज़िल के
खूं रुलाया क़फ़स नसीबों को
सहने गुलशन में फूल ने खिल के
राह तकता है आपकी अंजान
दाग़ रौशन किये हुए दिल के।