दिल मे अरमान फिर हैं मचलने लगे
आईना सामने रख सँवरने लगे
पहले वादा किया उम्र भर साथ का
देख लो किस तरह अब मुकरने लगे
खूबसूरत बहुत उन के अल्फ़ाज़ थे
बात दिल तोड़ने की जो कहने लगे
आप आये यहाँ फ़ासला मिट गया
दर्द बन के जिगर में उतरने लगे
संग बन वो लगाते रहे ठोकरें
सामने बैठ हम सिजदा करने लगे
है रही जिंदगी मुश्किलों से भरी
वक्त की धार के साथ बहने लगे
चाँद को भी है देखो गहन लग गया
एक किरन के लिये भी तरसने लगे