भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल मेरा जब से तेरा तलबगार हो गया / सुनीता पाण्डेय 'सुरभि'
Kavita Kosh से
दिल मेरा जब से तेरा तलबगार हो गया।
महसूस कर रही हूँ मुझे प्यार हो गया॥
जब से मिले हो तुम मुझे राहे-हयात में-
मेरे भी ग़म का कोई ख़रीदार हो गया।
सच्चा नहीं है कोई भी इंसान जहाँ में-
झूठा हर एक शख़्स का किरदार हो गया।
पहरा था आसमान पर बादल का रात भर-
मुश्किल था फिर भी चाँद का दीदार हो गया।
बक्शी थी रब ने दौलते-दिल वह भी लुट गई-
दीवाना तेरा मुफ़लिस-ओ-नादार हो गया।