भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल लिया तो दर्द भी लेना पड़ेगा / अवधेश्वर प्रसाद सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल लिया तो दर्द भी लेना पड़ेगा।
प्यार में ये सब तुझे करना पड़ेगा।।

हूँ नहीं लैला कि पत्थर मार दोगे।
मजनुओं को राह से हटना पड़ेगा।।

हीर रांझा की कहानी याद कर लो।
हर मुसीबत में खड़ा रहना पड़ेगा।।

है अगर मंजूर तो आ प्यार कर लो।
ख्वाहिशों में शाम से जुड़ना पड़ेगा।।

दिन दहाड़े जुल्मियों का जुल्म देखो।
इन दरिंदो से तुम्हें लड़ना पड़ेगा।।

बेहया इंसान की अब बात छोड़ो।
लाज से उसको यहाँ मरना पड़ेगा।।

धडर-पकड़ करना ज़रा उन हब्शियांे को।
जेल में उसको अभी सड़ना पड़ेगा।।