भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल से दिल तक जुड़ी हुई है ग़ज़ल / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
दिल से दिल तक जुड़ी हुई है ग़ज़ल
बीच में उनके पुल बनी है ग़ज़ल
छू ले पत्थर तो वो पिघल जाए
ऐसा जादू भी कर गई है ग़ज़ल
सात रंगों की है धनुष जैसी
स्वप्न-संसार रच रही है ग़ज़ल
सोच को अपनी क्या कहूँ यारो
रतजगे करके कह रही है ग़ज़ल
रूह को देती है सुकूं ‘देवी’
ऐसी मीठी-सी रागिनी है ग़ज़ल