भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल हमारी तरफ़ से साफ़ करो / नूह नारवी
Kavita Kosh से
दिल हमारी तरफ़ से साफ़ करो
जो हुआ सो हुआ मुआफ़ करो
मुझ से कहती है उस की शान-ए-करम
तुम गुनाहों का ए‘तिराफ़ करो
हुस्न उन को ये राय देता है
काम उम्मीद के ख़िलाफ़ करो
हज़रत-ए-दिल यही है दैर ओ हरम
ख़ाना-ए-यार का तवाफ़ करो
तूर-ए-सीना की सम्त जाएँ कलीम
‘नूह’ तुम सैर-ए-कौह-ए-क़ाफ़ करो