Last modified on 28 नवम्बर 2011, at 14:36

दिल हैं पोशीदा बहोत मिसमार हैं / सिया सचदेव

दिल हैं पोशीदा बहोत मिसमार हैं
आजकल चेहरे ही बस बाज़ार हैं
 
खुशबुएँ भी इस धुंए ने छीन लीं
फ़ूल गुलशन में हैं पर लाचार हैं
 
हाँ मिलावट ही मिलावट हर तरफ
हर तरफ बस आदमी बेज़ार हैं
 
एक सच्चा आदमी अनशन पे है
अब यहां बदलाव के आसार हैं
 
हम गरीबों के लिए कुछ भी नहीं
ख़ुद की ख़ातिर अहलेज़र दिलदार हैं
 
एक व्यापारी ने मुझको ये कहा
आप का लिखना सिया बेकार हैं