भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल हो गया है जबसे टूटा हुआ खिलौना / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल हो गया है जब से टूटा हुआ खिलौना।
दुनिया लगे है तब से टूटा हुआ खिलौना।

खेले न इस से कोई, फेंके न कोई इसको,
यूँ ही पड़ा है कब से टूटा हुआ खिलौना।

बेटा बड़ा हुआ तो यूँ चूमता हूँ उसको,
अक्सर लगाऊँ लब से टूटा हुआ खिलौना।

बच्चा ग़रीब का है रक्खेगा ये सँजोकर,
देना जरा अदब से टूटा हुआ खिलौना।

‘सज्जन’ कहे यक़ीनन होंगे अनाथ बच्चे,
जो माँगते हैं रब से टूटा हुआ खिलौना।