भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिव्यता / मनीष मूंदड़ा
Kavita Kosh से
सूर्योदय का तेज
अपनी लालिमा बिखेरता मेरे चेहरे पर
अपनी आँखों को बन्द कर
मैं सबकुछ ख़ुद में ही समाहित करना चाहता हूँ
मेरी सारी अधूरी इच्छाएँ
मेरी अनिश्चिताएँ
मेरे सारे भ्रम
टूटी उम्मीदें, सारे गम
बहुत सारी उलझने
ये सब मानो जैसे सिमट कर मेरे अंतर्मन में विलीन हो रहे हैं
जैसे मेरे अंदर का मसीहा जगा कर
मेरे हौसलों को बढ़ा रहें हैं
मेरी चेतना कि लौ को और प्रखर बना रहें हैं।